शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former Mauritius Prime Minister Anirudh Jagannath passes away
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जून 2021 (22:56 IST)

मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन, शनिवार को भारत में राजकीय शोक

मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन, शनिवार को भारत में राजकीय शोक - Former Mauritius Prime Minister Anirudh Jagannath passes away
मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही पदों पर कार्य कर चुके हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से इस बारे में शुक्रवार को घोषणा की गई। भारत सरकार ने शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है।

खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से फोन पर बात की और पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनके सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि कल (शनिवार) को पूरे देश में राजकीय शोक मनाया जाएगा। शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

गौरतलब है अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज यूपी के बलिया जिले केरसड़ा थाना इलाके के अठिलपुरा गांव में रहने वाले थे। भारत सरकार द्वारा अनिरुद्ध जगन्नाथ को पिछले साल देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। 
ये भी पढ़ें
Facebook ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट 2 साल के लिए किया सस्पेंड