गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rs 200 cut on LPG will make life easier for women: Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (19:01 IST)

LPG पर 200 रुपए की कटौती से महिलाओं का जीवन होगा आसान : मोदी

Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi on LPG price cut: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि रसोई गैस की कीमतों में कटौती से महिलाओं की सहूलियत बढ़ेगी तथा उनका जीवन और भी आसान होगा।
 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई से लोगों को राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपए घटाने की घोषणा की।
इस घोषणा के कुछ देर बाद प्रधानमंत्री ने ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।
 
भाजपा नेताओं ने जताया मोदी का आभार : केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा घरेलू उपभोग वाली रसोई गैस की कीमतों में की गई कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया और इसे रक्षा बंधन के अवसर पर उनकी ओर से महिलाओं को दिया गया उपहार बताया।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों के लिए घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपए हो जाएगी। 
 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रसोई गैस की कीमत में ‘भारी कटौती’ का निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हमारी नारी शक्ति को मोदी जी का उपहार। 
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की माताओं-बहनों के लिए कुकिंग गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इन निर्णयों से न केवल जनता का कल्याण होगा बल्कि उन्हें महंगाई से भी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री को बहुत धन्यवाद।
 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ओणम और रक्षा बंधन के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रसोई गैस की कीमतों में कटौती का फैसला लिया। इस मौके पर माताओं और बहनों को यह स्नेह भेंट देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार।
 
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि रक्षाबंधन की भेंट। प्रधानमंत्री मोदी ने दिया स्वच्छ ईंधन के माध्यम से सम्मान, सुरक्षा एवं समृद्धि का रक्षा सूत्र। देश की सभी बहनों की ओर से नरेन्द्र भाई का आभार। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह कटौती कर प्रधानमंत्री ने एक साहसी निर्णय लिया है।
 
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि हमारी बहनों को राखी का अद्भुत उपहार मिला है। यह निर्णय इस बात की पुष्टि करता है कि सहानुभूति और सशक्तिकरण प्रधानमंत्री मोदी के शासन की दो परिभाषित विशेषताएं हैं। हम बहुत आभारी हैं।
 
सरकार द्वारा सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने के साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है।
 
इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
Indore : 51,000 का नेग नहीं मिलने पर किन्नरों ने पालतू बिल्ली को किया किडनैप, गडकरी परिवार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत