• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Subsidy of Rs 200 on LPG gas cylinder
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (16:44 IST)

केन्द्र का चुनावी दांव, LPG गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी

LPG Price
Rs 200 subsidy on LPG cylinder: महंगाई से जूझ रही जनता के एक वर्ग को थोड़ी राहत देते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है। इस संबंध में कैबिनेट ने भी अपनी हरी झंडी दे दी है। इसे केन्द्र सरकार का चुनावी दांव माना जा रहा है, क्योंकि जनता पहले से ही महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है। 
 
सरकार की घोषणा के मुताबिक आम उपभोक्ता को सिलेंडर पर 200 रुपए का फायदा होगा, जबकि उज्जवला कनेक्शन धारकों को 400 रुपए का फायदा होगा। इससे पहले कहा जा रहा था कि सिर्फ उज्जवला योजना लाभार्थियों को ही इसका फायदा मिलेगा, लेकिन बाद में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि 200 रुपए की सब्सिडी सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी। 
 
सरकार की इस घोषणा का 33.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन धारकों को फायदा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस समय गैस सिलेंडर 1100 रुपए से ज्यादा में मिल रहा है। उज्जवला योजना के तहत आने वाले कनेक्शनों की संख्या भी 9.5 करोड़ से ज्यादा है। 
 
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम करने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपए की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपए की सब्सिडी मिल रही है।
 
दिल्ली में सिलेंडर अब 903 रुपए में : इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपए होगी, जो अभी 1103 रुपए है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपए में मिलेगा। 
 
ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नए एलपीजी कनेक्शन देगी। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala