मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Road named after Savarkar in JNU
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मार्च 2020 (11:29 IST)

JNU में सावरकर के नाम पर सड़क, छात्रसंघ ने की आलोचना

JNU
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में एक सड़क का नामकरण हिन्दुत्व विचारक वीडी सावरकर के नाम पर किया है। प्रशासन के इस कदम की छात्रसंघ ने आलोचना की है।
जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर से भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इससे पहले सड़क का कोई नाम नहीं था। लेकिन रविवार रात को हमने देखा कि इसका नाम वीडी सावरकर मार्ग कर दिया गया है। जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे 'शर्मनाक' करार दिया।
 
रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार के अनुसार 13 नवंबर को कार्यकारी परिषद की बैठक में सड़क का नाम सावरकर के नाम पर रखने का फैसला किया गया था।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, LoC पर की गोलीबारी