गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RLD declared candidates for 2 Lok Sabha seats of UP
Written By
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 4 मार्च 2024 (18:49 IST)

रालोद ने यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

रालोद ने यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार - RLD declared candidates for 2 Lok Sabha seats of UP
RLD declared 2  Lok Sabha candidates in UP: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के सोमवार को दोनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रालोद ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बागपत से राजकुमार सांगवान चुनाव लड़ेंगे। 
 
यूपी में भाजपा ने रालोद के लिए गठबंधन सहयोगी होने के नाते‍ बिजनौर और बागपत सीटें छोड़ी हैं। अत: इन सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 
 
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी पिछले दिनों सपा का साथ छोड़कर भाजपा नीत एनडीए में शामिल हो गए थे। जयंत सपा कोटे से ही राज्यसभा सदस्य हैं। लेकिन, पूर्व प्रधानमंत्री और जयंत के दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा के बाद जयंत सपा का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे। वहीं, समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी की पार्टी के लिए 7-8 सीटें छोड़ने की घोषणा की थी। (वेबदुनिया/एजेंसी) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
इंदौर : उषा नगर मेन रोड पर इमारत गिरने से बड़ा हादसा