गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Second list of Samajwadi Party Lok Sabha candidates released
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (16:59 IST)

Lok Sabha Elections : सपा के 11 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी, यह रहेगा पार्टी का पीडीए फार्मूला

Akhilesh Yadav
Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 : आगामी उत्‍तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने अपनी सूची में गाजीपुर सीट से मुख्तार अंसारी के भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है। सपा इससे पहले 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

खबरों के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिसमें गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइज से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और मोहनलाल गंज से आरके चौधरी को उम्‍मीदवार घोषित किया गया है।

समाजवादी पार्टी ने यह सूची ऐसे समय में जारी की है जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा था कि पहले सीट शेयरिंग फाइनल हो जाए।

सपा की इस सूची से यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल, सपा के साथ गठबंधन में नहीं है। गौरतलब है कि सपा की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को सामने आई थी, जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
सपा ने UP में कांग्रेस को की अंतत: 17 सीटों की पेशकश, न्याय यात्रा में भाग लेंगे अखिलेश यादव