रविवार, 15 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RG Kar Medical College rape-murder case former principal Sandip Ghosh have been arrested by CBI: Sources
Written By
Last Updated :कोलकाता , रविवार, 15 सितम्बर 2024 (00:02 IST)

RG Kar Medical College rape-murder case : CM ममता और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मीटिंग फिर टली, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्‍तार

RG Kar Medical College rape-murder case : CM ममता और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मीटिंग फिर टली, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्‍तार - RG Kar Medical College rape-murder case former principal  Sandip Ghosh have been arrested by CBI: Sources
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार शाम को उनके आवास पर बातचीत के लिए पहुंचे आंदोलनकारी चिकित्सकों से बैठक में शामिल होने की अपील की, जबकि चिकित्सकों ने बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग की। दोनों के बीच मीटिंग नहीं हो सकी। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल को CBI ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले संदीप घोष को वित्तीय अनियमितताओं के मामले में CBI ने गिरफ्तार किया था। 
 
मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपील के कुछ ही मिनटों बाद हम तैयार हो गए थे... हम चर्चा कर रहे थे और जब हम (बैठक के लिए) जाने वाले थे, तो हमें बताया गया कि समय समाप्त हो गया है और CM हमसे नहीं मिल सकतीं...हम मुख्यमंत्री के साथ अगली बातचीत का इंतजार करेंगे। तब तक हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों और ममता के बीच बैठक निर्धारित समय पर नहीं हो सकी, क्योंकि चिकित्सक बैठक का सीधा प्रसारण किए जाने की बात पर अड़े रहे।
ममता ने चिकित्सकों से अंदर आने और बारिश में न भीगने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं आप सभी से अंदर आने और बैठक में हिस्सा लेने का अनुरोध करती हूं। चूंकि मामला अदालत में है, इसलिए हम बैठक के सीधे प्रसारण की अनुमति नहीं दे सकते। बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और उच्चतम न्यायालय की अनुमति के बाद ही आपको इसकी एक प्रति उपलब्ध कराऊंगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज आपने कहा कि आप मिलना चाहते हैं, इसलिए मैं इंतजार कर रही हूं। आप लोग मेरा इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं? कृपया मेरा इस तरह अपमान न करें। इससे पहले तीन मौकों पर मैं इंतजार करती रही, लेकिन आप लोग नहीं आए। 

थाना प्रभारी भी गिरफ्‍तार : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का आरोप भी जोड़ा, जो फिलहाल भ्रष्टाचार के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है। 
protest in kolkata
आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए एजेंसी ने ताला पुलिस थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया है। अस्पताल ताला पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। दुष्कर्म और हत्या मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
सबूत मिटाने का आरोप : नौ अगस्त को महिला परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक का शव अर्धनिर्वस्त्र अवस्था में अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष से बरामद किया गया था। सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में मंडल से कई घंटों तक पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं देने पर शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घोष और पुलिस अधिकारी दोनों को सबूत मिटाने और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। मंडल पर प्राथमिकी दर्ज करने में देरी करने का भी आरोप है।
 
आज अदालत में किया जाएगा पेश : सीबीआई अधिकारी ने पीटीआई  को बताया, ‘‘पुलिसकर्मी से पहले आठ बार पूछताछ की जा चुकी है और हर बार उसने अलग-अलग बयान दिए। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आज अदालत में पेश किया जाएगा।’’ गिरफ्तारी के बाद होने वाली चिकित्सा जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।
 
अदालत में की थी अपील : इससे पहले, दुष्कर्म-हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। केंद्रीय एजेंसी ने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में घोष को दो सितंबर को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय एजेंसी ने घोष की हिरासत के लिए अदालत में अपील की थी। अधिकारी ने बताया कि अदालत ने जेल अधिकारियों से उसे सीबीआई हिरासत में भेजने के लिए कहा था। इनपुट भाषा