• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. resident doctors protest i hope that neet pg counselling will start soon says dr mansukh mandaviya
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (17:21 IST)

हड़ताल कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया आश्वासन, दुर्व्यवहार पर कही बड़ी बात

हड़ताल कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया आश्वासन, दुर्व्यवहार पर कही बड़ी बात - resident doctors protest i hope that neet pg counselling will start soon says dr mansukh mandaviya
नई दिल्ली। रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक की। डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने NEET PG काउं​सलिंग में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बैठक की।

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर तुरंत काउंसलिंग शुरू करने के लिए कई दिनों से अपना विरोध दर्ज़ कर रहे हैं। सभी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ आज मेरी विस्तार से बैठक हुई। सुप्रीम कोर्ट में केस होने से हम काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं।

6 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई है इससे पहले भारत सरकार की ओर से हम सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट जमा कर देंगे। हमारे डॉक्टर कल जब धरना दे रहे थे तब उनके साथ पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार हुआ हो तो उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।

मैं सभी डॉक्टरों से अपेक्षा करता हूं कि कोविड के संकट में हमारे देश के नागरिकों, मरीज़ों को दिक्कत न हो उसके लिए अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लें।
ये भी पढ़ें
Corona Vaccine से बचने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़ा आदमी, 'देवी' बन गई बुजुर्ग महिला!