• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Reserve bank orders bank to change note free
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (08:29 IST)

कटे-फटे नोटों पर बैंकों से क्या बोला रिजर्व बैंक...

कटे-फटे नोटों पर बैंकों से क्या बोला रिजर्व बैंक... - Reserve bank orders bank to change note free
मुंबई। बैंकों की ग्राहक सेवा में और सुधार लाने के लिए रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वह 5,000 रुपए मूल्य तक के या 20 कटे-फटे पुराने नोटों की निशुल्क अदला-बदली करें।
 
रिजर्व बैंक ने कहा है कि यदि बदले जाने वाले ऐसे पुराने नोटों की संख्या 20 से ज्यादा है तो बैंक शुल्क लगा सकते हैं। खराब और पुराने नोटों को बदलने की सुविधा प्राधिकृत बैंक शाखाओं और बिना-चेस्ट (खजाना) वाली शाखाओं पर उपलब्ध है।
 
बैंकों से कहा गया है कि यदि उन्हें 5,000 रुपए मूल्य से अधिक अथवा 20 से ज्यादा पुराने नोट बड़ी संख्या में दिए जाते हैं, तो वह यह कहकर उन्हें स्वीकार कर सकते हैं कि इनका मूल्य बाद में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
 
बड़ी संख्या में मिलने वाले नोटों के एवज में बैंक सेवा शुल्क ले सकते हैं। यदि दिए गए नोटों का मूल्य 50,000 रुपए से अधिक है तो बैंकों को सावधनी बरतनी चाहिए।
 
बिना-चेस्ट वाली बैंक शाखाओं से कहा गया है कि वह प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पांच नोट को प्रक्रिया के अनुरूप देख जांच कर उसका विनिमय मूल्य काउंटर पर दें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#webviral भारतीय अंकल ने लंदन में दिखाया अजीबोगरीब डांस जमा हुई भीड़