मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Reserve Bank of India, currncy ban
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (19:31 IST)

घरों में नोट जमा न करें, देश में नोटों की कोई कमी नहीं : रिजर्व बैंक

घरों में नोट जमा न करें, देश में नोटों की कोई कमी नहीं : रिजर्व बैंक - Reserve Bank of India, currncy ban
मुंबई। रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा कि वे नकदी को घर में जमा नहीं करें, क्योंकि नोट की पर्याप्त आपूर्ति है और इसकी कोई तंगी नहीं है। हालांकि दूसरी तरफ देशभर में बैंक 1,000 और 500 रुपए  के नोट पर पाबंदी के बाद उसे बदलने के लिए उमड़ी भीड़ को काबू करने में संघर्ष करते नजर आए।

 
इस बीच सरकार ने किसानों तथा उन परिवारों के लिए नकदी निकासी में ढील दी है जिनके घर में शादी है, लेकिन दूसरी तरफ बैंक काउंटर पर नोट बदलने की सीमा आधे से ज्यादा घटाकर 2,000 रुपए कर दी है।
 
केंद्रीय बैंक के बयान में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर यह स्पष्ट करता है कि दो महीने पहले शुरू हुई मुद्रा की छपाई बढ़ने के साथ नोटों की पर्याप्त आपूर्ति है। लोगों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और घरों में धन जमा नहीं करे। पांच सौ रुपए की निकासी के लिए एटीएम दुरुस्त किए जाने के बाद भी इन मशीनों में नकदी की कमी बनी हुई है। इसका कारण निकासी को लेकर खासा दबाव है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अगले हफ्ते से कानपुर में एटीएम समस्या हो जाएगी दूर!