• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. reservation for Agniveers in police recruitment in UP, MP, CG
Last Updated : शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (19:56 IST)

बड़ी खबर, UP, MP, CG में अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण

Agniveer
reservation for Agniveers in police recruitment: अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर विपक्ष के लगातार हमलों के बीच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का का ऐलान किया है। ये तीनों ही भाजपा शासित राज्य हैं। इससे पहले केन्द्रीय सशस्त्र बलों (CAPF) में भी सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा कर चुकी है।  
क्या कहा योगी ने : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट में कहा- अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे।
मध्य प्रदेश में भी मिलेगा आरक्षण : वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा- आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जवानों की योजना वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है। 
छत्तीसगढ़ में जारी होंगे आदेश : इसी तरह छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश हमारी सरकार शीघ्र ही जारी करने जा रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Gold-Silver Price : सोने और चांदी में लौटी तेजी, जा‍निए कितने बढ़े भाव...