• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Relief from inflation, retail inflation reduced to 5.02 percent
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (20:56 IST)

महंगाई से राहत, खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.02 प्रतिशत पर

महंगाई से राहत, खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.02 प्रतिशत पर - Relief from inflation, retail inflation reduced to 5.02 percent
खाद्य वस्तुओं के दाम गिरने से सितंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर तीन महीनों के निचले स्तर 5.02 प्रतिशत पर आ गई।
 
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 5.02 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले सितंबर में यह 7.41 प्रतिशत थी। अगस्त, 2023 में खुदरा मुद्रास्फीति 6.83 प्रतिशत रही थी।
 
इस तरह खुदरा मुद्रास्फीति जून, 2023 के बाद सितंबर में सबसे कम रही है। जून में यह 4.87 प्रतिशत रही थी। खुदरा मुद्रास्फीति दो महीने के अंतराल के बाद फिर से रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे में आ गई है। रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत पर रखने का दायित्व मिला हुआ है।
 
आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में खाद्य उत्पादों की कीमतें घटने से खाद्य मुद्रास्फीति 6.56 प्रतिशत पर आ गई जबकि अगस्त में यह 9.94 प्रतिशत रही थी। आरबीआई द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विदेश मंत्री एस जयशंकर को अब Z श्रेणी की सुरक्षा