• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Foreign Minister Jaishankar now gets Z category security
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (20:59 IST)

विदेश मंत्री एस जयशंकर को अब Z श्रेणी की सुरक्षा

jaishankar
Foreign Minister S Jaishankar: केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में इजाफा किया है। उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की जगह अब ‘ज़ेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।
 
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को जयशंकर (68) की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी। इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी।
 
सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब सीआरपीएफ ‘ज़ेड’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे।
 
सीआरपीएफ की वाईआईपी सुरक्षा फिलहाल 176 लोगों को प्राप्त है जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी शामिल हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव का 'शंखनाद' कर गए PM मोदी