उत्तराखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव का 'शंखनाद' कर गए PM मोदी
Prime Minister Narendra Modi Uttarakhand visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर गए। वे राज्य को 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दे गए। पिथौरागढ़ में जनसभा से पूर्व प्रधानमंत्री ने राज्य की 23 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। उत्तराखंड में इस समय भाजपा की सरकार है।
राज्य की जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें 21 हजार 398 पॉलीहाउस निर्माण, उच्च घनत्व वाले सघन सेब बागानों की योजना, राष्ट्रीय राजमार्गों पर 2 लेन एवं ढलान उपचार के 5 कार्य, राज्य में 32 पुलों का निर्माण, एसडीआरएफ के तहत अग्नि सुरक्षा बुनियादी ढांचे और बचाव उपकरणों को मजबूत करना, देहरादून में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का अपग्रेडेशन, बलियानाला, जनपद नैनीताल में भूस्खलन की रोकथाम हेतु उपचार, 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में हॉस्टल और कंप्यूटर लैब का निर्माण, सोमेश्वर, अल्मोडा में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल, चंपावत में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल ब्लॉक का निर्माण, रुद्रपुर में वेलो-ड्रोम निर्माण कार्य, स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का निर्माण आदि सुविधाओं का विकास शामिल हैं।
सभा को किया संबोधित : जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सुदूर पहाड़ों तथा देश के कोने-कोने में रहने वाले लोगों की भी उनकी सरकार ने चिंता की। सिर्फ पांच वर्षों में देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बात पर दुनिया अचरज कर रही है। ये साढ़े 13 करोड़ लोग इस बात का उदाहरण हैं कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है।'
मोदी ने कहा कि पहले नारा दिया जाता था कि गरीबी हटाओ, मतलब आप हट जाओ। उन्होंने कहा कि अब मोदी कह रहा है कि हम मिलकर गरीबी हटाकर रहेंगे। हम जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महिला आरक्षण विधेयक जैसे 30-40 साल से लंबित मुद्दों पर भी सरकार ने निर्णय किया है।
संपूर्ण विकास की बात : एस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केदारखंड में मंदिरों तथा पौराणिक स्थलों का विकास हो रहा है। उनकी मानसखंड की इस यात्रा द्वारा इस क्षेत्र का भी संपूर्ण विकास सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala