रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI warns people about Metal attracts rice
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अगस्त 2018 (10:08 IST)

सावधान, चावल के दाने आकर्षित करने वाली धातु से रहें दूर, हो जाएंगे ठगी का शिकार

सावधान, चावल के दाने आकर्षित करने वाली धातु से रहें दूर, हो जाएंगे ठगी का शिकार - RBI warns people about Metal attracts rice
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने चेतावनी जारी की कि लोग ‘चावल के दाने आकर्षित वाली धातु का बाजार बनाकर किए जा रहे घोटाले’ के झांसे में ना आए। लोग इस धातु में जादुई शक्ति होने की बात करके लोगों को फंसा रहे हैं।
 
रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि उसके ध्यान में लाया गया है कि कुछ संदिग्ध लोग इसका बाजार बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। उनका दावा है कि यह धातु चावल के दानों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
 
केंद्रीय बैंक ने कहा कि इससे जुड़े लोग कथित तौर पर इसे सरकारी परिपत्र या रिजर्व बैंक या केंद्र सरकार की अधिसूचनाएं बताकर कोष एकत्रित कर रहे हैं। यह निराधार है और लोगों को इससे सावधान रहना चाहिए। (भाषा)