3 टॉवर, 12 मंजिल, अस्पताल, लाइब्रेरी-कैंटीन, 300 कमरे, 150 करोड़ से तैयार हुआ RSS का नया दफ्तर 'केशव कुंज'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दिल्ली कार्यालय 'केशव कुंज' की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। इसे भाजपा के मुख्यालय से भी भव्य बताया जा रहा है। संघ 1962 से यहां काम कर रहा है। गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे ने इसे डिजाइन किया है। बिल्डिंग को मॉडर्न और ओल्ड दोनों की तरह का लुक दिया गया है। 3.75 एकड़ में फैले 150 करोड़ की लागत से बनाए गए नए दफ्तर में 12 मंजिला वाले 3 टावर- साधना, प्रेरणा और अर्चना हैं। इनमें 300 कमरे-ऑफिस हैं।
19 फरवरी को प्रवेशोत्सव : निर्माण के लिए 75 हजार लोगों ने राशि दान दी थी। मेन ऑडिटोरियम विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता अशोक सिंघल की स्मृति में बनाया गया है, जो अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य समर्थकों में से एक थे। इसमें 463 लोग बैठ सकते हैं, जबकि दूसरे हॉल में 650 सदस्य बैठ सकते हैं। 19 फरवरी को केशवकुंज में शिवाजी जयंती पर सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। मीडिया खबरों के मुताबिक भाजपा के कई कद्दावर नेता इस दौरान उपस्थित रहेंगे।
अंदर ही वेस्टेज ट्रीटमेंट : पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुएलकड़ी की खपत कम करने की दृष्टि से दरवाज़ों और खिड़कियों के फ़्रेम ग्रेनाइट के बनाये गये हैं। पूरे कार्यालय में करीब 1000 ऐसे फ्रेम बनाए गए हैं। इसके अलावा एसटीपी का प्रयोग भी इस कार्यालय में किया जा रहा है जिससे वेस्ट बाहर नहीं फेंका जायेगा, अंदर कार्यालय में ही उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा। इसके साथ साथ कार्यालय में 140 केबी का सोलर भी लगाया गया है।
2016 में हुआ था भूमिपूजन : नई दिल्ली के झंडेवालान में 17000 गज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यालय 1939 में शुरू हुआ था। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने 2016 में नए 'केशव कुंज' के लिए भूमिपूजन किया था। 1962 और 1980 में समय के साथ-साथ इस संघ कार्यालय में निर्माण कार्य हुए। इस कार्यालय का नाम संघ के संस्थापक और प्रथम सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर 'केशव कुंज' रखा गया था। समय के साथ साथ संघ कार्य का विस्तार हुआ जिसके चलते केशव कुंज कार्यालय के अत्याधुनिकता की आवश्यकता महसूस होने लगी। इसी कारण से इस पूरे परिसर को नए सिरे से बनाने की योजना पर मुहर लगाई गई। Edited by : Sudhir Sharma