इंदौर में PPP मॉडल पर बनेगा IT पार्क, जानिए योजना पर कितनी आएगी लागत
Indore Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश सरकार ने सूबे की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में नए उद्यमों को फलने-फूलने में मदद के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के आधार पर स्टार्ट अप-सह-आईटी पार्क विकसित करने की योजना तैयार की है। राज्य सरकार की इस योजना के तहत अप-सह-आईटी पार्क के निर्माण में 1500 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। प्रस्तावित स्टार्ट अप-सह-आईटी पार्क की 22 मंजिला इमारत बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सुपर कॉरिडोर पर निजी कंपनी को जमीन दी जाएगी। इंदौर में फिलहाल करीब 1300 स्टार्ट अप पंजीकृत हैं, जबकि ऐसे 500 नए उद्यम जल्द ही अपना कामकाज शुरू कर सकते हैं।
प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार की इस योजना के तहत अप-सह-आईटी पार्क के निर्माण में 1500 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) दीपक सिंह ने बताया, इंदौर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल ने सुपर कॉरिडोर पर पीपीपी मॉडल के आधार पर स्टार्ट अप-सह-आईटी पार्क बनाने का संकल्प पारित किया है। इस संकल्प को अंतिम मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित स्टार्ट अप-सह-आईटी पार्क की 22 मंजिला इमारत बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सुपर कॉरिडोर पर निजी कंपनी को जमीन दी जाएगी। सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टार्ट अप-सह-आईटी पार्क के निर्माण में 1,500 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन इन्वेस्ट मध्यप्रदेश के दौरान निवेशकों के सामने स्टार्ट अप-सह-आईटी पार्क की परियोजना का खाका पेश किया जाएगा। कारोबारी जगत के जानकारों ने बताया कि इंदौर में फिलहाल करीब 1,300 स्टार्ट अप पंजीकृत हैं, जबकि ऐसे 500 नए उद्यम जल्द ही अपना कामकाज शुरू कर सकते हैं।
आयुक्त सिंह ने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल ने पीपीपी मॉडल के आधार पर सुपर कॉरिडोर पर 1,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाला एक सम्मेलन केंद्र बनाने की परियोजना को भी हरी झंडी दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour