• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Spitters are staining the cleanest Indore
Last Updated : बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (17:05 IST)

सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर में थूकबाज लगा रहे दाग, 3 हजार लोग थूकते हुए धराए, निगम ने वसूला 7 लाख रुपए जुर्माना

Poem on Road Cleanliness
इंदौर देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर है लेकिन जानकर हैरानी होगी कि यहां सड़क पर थूकने वालों की कमी नहीं है। ये थूकबाज लोग जगह जगह इंदौर की सड़कों पर थूककर स्‍वच्‍छता के मिशन पर दाग लगा रहे हैं। ये थूकबाज लोग जगह जगह गुटखा थूकते नजर आते हैं।

अब नगर निगम इंदौर में ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है जो स्‍वच्‍छता मिशन को पीछे धकेल रहे हैं। नगर निगम ने जनवरी में ही साढ़े 3 हजार से ज्यादा लोगों पर जुर्माना लगाकर साढ़े 6 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया।

बता दें कि इंदौर शहर सात बार स्वच्छता में नंबर वन आ चुका है, लेकिन यहां थूककर गंदगी करने वालों की कमी नहीं है। यहां नागरिक सड़क पर गंदगी फैलाने और गुटखा खाकर थूकने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर निगम लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है और स्पॉट फाइन के तहत जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है। सिर्फ जनवरी महीने में ही निगम ने गुटखा थूकने वालों पर सख्त कार्रवाई की और साढ़े 3 हजार से ज्यादा लोगों से जुर्माना वसूलकर साढ़े 6 लाख रुपए वसूले।

इतने लाख जुर्माना वसूला : बता दें कि सफाई में नंबर एक होने के बावजूद इंदौर में सड़क किनारे, डिवाइडरों और यहां तक कि आवासीय व व्यावसायिक इमारतों की दीवारें गुटखे की पीक से रंगी हुई नजर आती हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल निगम ने करीब 6,500 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 7.81 लाख का जुर्माना वसूला था, जबकि इस साल सिर्फ जनवरी में ही 3,500 से अधिक लोगों से सख्त कार्रवाई करते हुए साढ़े छह लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए हैं।

दो साल पहले नो थू थू अभियान : बता दें कि इंदौर प्रशासन ने दो साल पहले शहर में 'नो थू-थू' अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें लोगों को सड़कों और डिवाइडरों पर थूकने से रोकने के लिए चेतावनी जारी की थी। अभियान के तहत लोगों को गुटखा थूकने से रोका गया। उनसे सफाई भी करवाई गई। बावजूद इसके लोग इस गंदी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal