गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Police treated those who beat up Indore sub inspector
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (18:46 IST)

इंदौर के सब इंस्‍पेक्‍टर की पिटाई करने वालों का पुलिस ने किया इलाज, टूटे हाथ-पैर, निकाला जुलूस

Indore police
मध्‍यप्रदेश के इंदौर में बाण गंगा थाने के सब इंस्‍पेक्‍टर तेरेश्वर इक्का के साथ मारपीट करने वालों का पुलिस ने इलाज कर दिया है। एसआई को पीटने वाले जेल प्रहरी और उसके दोस्‍त की पुलिस ने तबियत हरी कर दी है। दोनों का पुलिस ने जुलूस निकाला और सरेआम माफी मंगवाई है। बता दें कि पुलिस ने जेल प्रहरी विकास डाबी और उसके दोस्‍त रवि राठौड को घटना के बाद गिरफ्तार किया था।

मध्‍यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना ने इस घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है। बता दें कि इंदौर के बाणगंगा के सब इंस्‍पेक्‍टर तेरेश्वर इक्का के साथ नशे की हालत में कुछ लोगों ने बदतमीजी और मारपीट की। सबसे ज्‍यादा शर्मनाक बात यह है कि इन लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया। यहां थाने की ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर के साथ नशे में धुत एक पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने पहले तो बदतमीजी की और वर्दी पर लगा उसका बैज छीन लिया। इतने से उनका दिल नहीं भरा तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर को जबरदस्ती अपने साथ थार गाड़ी में बैठाकर ले गए। फिर बीच रास्ते में उतारकर उसके साथ गली-गलौच और मारपीट की। इस दौरान उनका एक साथी इस पूरी घटना का बेशर्मी से वीडियो बना रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ।

पुलिस का इलाज : अब पुलिस ने दोनों आरोपियां का अच्‍छे से इलाज कर दिया है। एसआई को पीटने वाले जेल प्रहरी और उसके दोस्‍त की पुलिस ने तबियत हरी कर दी है। दोनों का पुलिस ने जुलूस निकाला और सरेआम माफी मंगवाई है।

बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब थार जीप में सवार आरोपी विकास और उसके तीन साथी शराब पीते हुए पकड़े गए। एसआई तेरेश्वर इक्का ने जब उन्हें रोका, तो वे नशे की हालत में विवाद करने लगे। एसआई को जबरन अपनी जीप में बैठाकर मजदूरों के सामने माफी मंगवाई और उन पर वसूली का आरोप भी लगाया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मारपीट के दौरान एसआई ने वायरलेस सेट पर कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। वहीं, सड़क से गुजरने वाले लोग भी रुककर उनकी मदद करने से बचते रहे।

जेल प्रहरी गिरफ्तार : घटना के बाद एसआई तेरेश्वर इक्का ने थाने शिकायत में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसक बाद पहले पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया गया और बाद में थार गाडी के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक जोबट जेल में तैनात जेल प्रहरी भी शामिल है। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है।
Edited By: Navin Rangiyal