• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच रंजन गोगोई ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में ली शपथ
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मार्च 2020 (11:49 IST)

विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच रंजन गोगोई ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में ली शपथ

Ranjan Gogoi
नई दिल्ली। विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
 
उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया।
इस पर राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है। इसके बाद गोगोई ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। गौरतलब है कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को हाल ही में राष्ट्रपति ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत किया था।
ये भी पढ़ें
राहतभरी खबर, ICMR के मुताबिक नेगेटिव आई कोरोना के 826 सैंपलों की जांच