शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress leader Gogoi says, find inflators and send them out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (14:29 IST)

कांग्रेस नेता गोगोई बोले- किसने रोका है, घुसपैठियों को ढूंढो और बाहर कर दो...

कांग्रेस नेता गोगोई बोले- किसने रोका है, घुसपैठियों को ढूंढो और बाहर कर दो... - congress leader Gogoi says, find inflators and send them out
गुवाहाटी। एनआरसी और सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच असम के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको किसने रोका है, घुसपैठियों को ढूंढिए और उन्हें बाहर निकाल दीजिए।
 
गोगोई ने कहा कि आप आरोप लगाते हैं कि अवैध प्रवासियों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। ठीक है। मगर आप उनका पता नहीं लगाते? आप उन्हें क्यों नहीं निर्वासित करते? आपने वादा किया था कि अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर किया जाएगा। आप उनकी पहचान करिए, उन्हें निर्वासित करिए। किसने रोका है आपको?
 
इस ट्‍वीट के जवाब में प्रशांत भट्‍ट ने लिखा- सर, आपकी पार्टी एनआरसी के विरुद्ध है न कि सरकार। वहीं जय ने लिखा कि भाजपा का पत्ता असम के साथ ही पूरे देश से कट जाएगा। 
 
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि निश्चित ही हम उन्हें बाहर कर देंगे। आप चिंता न करें, सही समय पर उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
CAA Protest : दिल्ली में भारी पुलिस बल तैनात, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर