रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार आज, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
पटना। दिवंगत केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान को आज दोपहर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
पासवान की शवयात्रा साढ़े 11 बजे कृष्णा पुरी स्थित उनके आवास से निकलेगी। पासवान के बेटे और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान दोपहर 1:30 बजे पटना के दीघा के जनार्दन घाट पर उन्हें मुखाग्नि देंगे।
उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान का गुरुवार दिल्ली में निधन हो गया था। शुक्रवार शाम 7 बजे बाद स्वर्गीय पासवान के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया गया।
पटना हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहां से उनके शव को सीधा विधान सभा भवन ले जाया गया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना पार्टी कार्यालय ले जाया गया।