बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramnath Kovind, Income Tax, Taxpayer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (16:59 IST)

बेइमानी का बोझ ईमानदार करदाता उठाते हैं : राष्ट्रपति

Ramnath Kovind
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि बैंक कर्ज को जानबूझकर नहीं चुकाने और उसमें आपराधिक गड़बड़ी करने से ईमानदार करदाता प्रभावित होते हैं। बैंक क्षेत्र में फंसे कर्ज (एनपीए) में वृद्धि के बीच उन्होंने यह बात कही।


सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिए गए कर्ज जान-बूझकर नहीं लौटाने वालों की संख्या दिसंबर 2017 में बढ़कर 9,063 हो गई, जो क्षमता होने के बावजूद ऋण वापस नहीं कर रहे थे। इन मामलों में 1,10,050 करोड़ रुपए की राशि फंसी थी।

महिला उद्यमियों के मंच फिक्की महिला संगठन (एफएलओ) की यहां सालाना बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कारोबार में वास्तव में विफलता हो सकती, पर जब बैंक कर्ज को जानबूझकर नहीं लौटाया जाता और आपराधिक तरीके से चूक की जाती है तो इससे हमारे देश के लोगों के परिवार प्रभावित होते हैं। ईमानदार नागरिकों को नुकसान होता है और अंतत: ईमानदार करदाताओं को बोझ उठाना पड़ता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नासा, लॉकहीड मार्टिन के साथ बनाएगा सुपरसोनिक यात्री विमान