• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chanda Kochhar, ICICI Bank
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (01:15 IST)

चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ी, पति दीपक को आयकर का नोटिस

चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ी, पति दीपक को आयकर का नोटिस - Chanda Kochhar, ICICI Bank
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने वीडियोकॉन ऋण मामले में कर चोरी की जांच के क्रम में दीपक कोचर को नोटिस जारी किया है। दीपक कोचर आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि दीपक कोचर को आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत नोटिस जारी किया गया है। उन्हें निजी वित्तीय जानकारियां, पिछले कुछ साल का आयकर रिटर्न और न्यूपावर रीन्यूएबल्स के साथ के कारोबार लेनदेन मुहैया कराने को कहा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने वीडियोकॉन कंपनी तथा इससे जुड़े लोगों के वित्तीय मामलों की जांच शुरू की है। उन्होंने कहा कि कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। उनके जवाब के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इससे जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि प्राथमिक जांच में नामित दीपक कोचर को जल्दी ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी, संदिग्ध महिला की मौत