सोमवार, 2 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rakesh Tikait said- FIR has been registered against the minister and his son
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (19:18 IST)

राकेश टिकैत ने कहा- केन्द्रीय मंत्री मिश्रा और उनके बेटे का नाम FIR में

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों की मौत के मामले में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा मोनू का नाम एफआईआर में दर्ज है। 
 
टिकैत ने टीवी चैनल आजतक से बातचीत में कहा कि मंत्री टेनी मिश्रा और उनके बेटे की जल्द ही गिरफ्तारी होगी। उन्होंने कहा कि हमने कार्रवाई के लिए 10 दिन का समय दिया है। 
 
दूसरी ओर, संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर लखीमपुर सांसद और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।
 
लखीमपुर खीरी में किसानों और सांसदों के समर्थकों के बीच हुई हिंसा में दोनों ही पक्षों के लोगों की मौत हुई है। इस हिंसा में किसानों, भाजपा समर्थकों और पत्रकार की भी मौत हुई है। 
ये भी पढ़ें
Unitech के पूर्व मालिक की पत्नी प्रीति चंद्रा गिरफ्तार, मनीलांड्रिंग मामले में ED ने की कार्रवाई