मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rajyasabha election : subhash chandra files nomination from rajasthan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मई 2022 (13:25 IST)

राज्यसभा चुनाव : सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से भरा पर्चा, भाजपा ने दिया समर्थन

rajyasabha election
जयपुर। हरियाणा से राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा ने राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने चुनाव में चंद्रा का समर्थन करने की घोषणा की है।
 
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर 10 जून को चुनाव होंगे, जिसके लिए कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है। जयपुर में मंगलवार को चंद्रा के साथ ही भाजपा प्रत्याशी तिवाड़ी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
 
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि 2 नामांकन दाखिल किए गए हैं। सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय और घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है। भाजपा सुभाष चंद्रा का समर्थन कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों ही उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहेंगे।
 
शर्मा ने कहा कि घनश्याम तिवाड़ी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीत दर्ज करेंगे। वहीं, सुभाष चंद्रा निर्दलीय उम्मीवार के रूप में विजयी होंगे। सुभाष चंद्रा अभी हरियाणा से राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल एक अगस्त 2022 को पूरा होने जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन और माकपा व भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो विधायक हैं। राज्य में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं।
 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक की संतोषी से प्रभावित हैं पीएम मोदी, इस तरह ऑफर किया टिकट