• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath and mahbooba discussed on Kashmir
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (14:59 IST)

राजनाथ और महबूबा की कश्मीर पर चर्चा

राजनाथ और महबूबा की कश्मीर पर चर्चा - Rajnath and mahbooba discussed on Kashmir
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को यहां केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य में सुरक्षा की स्थिति तथा विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बातचीत की।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुश्री मुफ्ती गृहमंत्री से मिलने के लिए सुबह उनके आवास पर पहुंचीं और उन्हें राज्य की विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
 
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में लिप्त लोगों के मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री की केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ पहली मुलाकात है। पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमों को वापस लेने को राज्य में स्थिति सामान्य बनाए जाने की दिशा में बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।
 
सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने घाटी में सुरक्षा की स्थिति और आतंकी हिंसा की घटनाओं से निपटने के लिए उठाए कदमों के बारे में भी चर्चा की। राज्य में सभी वर्गों के लोगों के साथ बातचीत के लिए नियुक्त केन्द्र के वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा की बैठकों की पृष्ठभूमि में भी स्थिति को सामान्य बनाने से संबंधित विभिन्न पहुलओं पर बातचीत हुई। 
 
पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन कर सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी से हुए नुकसान के बारे में भी मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को अवगत कराया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को ही एक आदेश जारी कर कहा है कि वह राज्य सरकार को गोलाबारी से स्थानीय लोगों को हुए जान माल के नुकसान की भरपाई करेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना लुढ़का, चांदी 120 रुपए लुढ़की