शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Violation of ceasefire at LOC by Pakistan
Written By
Last Modified: जम्मू , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (14:32 IST)

पाकिस्तान को भारतीय सुरक्षाबलों का करारा जवाब

पाकिस्तान को भारतीय सुरक्षाबलों का करारा जवाब - Violation of ceasefire at LOC by Pakistan
जम्मू। पाकिस्तान ने बगैर किसी उकसावे के मंगलवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी के भीमबर गली इलाके में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की जिसका भारतीय सैनिकों की ओर से भी करारा जवाब दिया गया।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह करीब पौने नौ बजे पाकिस्तानी सेना ने बगैर किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर बीजी सेक्टर में छोटे और स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि भारत की ओर से इसका प्रभावी जवाब दिया गया।
 
प्रवक्ता के मुताबिक गोलीबारी देर तक जारी थी और अब तक किसी प्रकार के जान-माल की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने सोमवार को भी और रविवार को राजोरी और पुंछ जिले में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चित्तौड़गढ़ पांच छात्रों ने किया महिला से दुष्कर्म