बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajiv Gaba, Union Home Secretary
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (00:39 IST)

नौकरशाही में फेरबदल, राजीव गाबा होंगे गृह सचिव

नौकरशाही में फेरबदल, राजीव गाबा होंगे गृह सचिव - Rajiv Gaba, Union Home Secretary
नई दिल्ली। शहरी विकास सचिव राजीव गाबा को बुधवार को अगला गृह सचिव नामित किया गया। वे राजीव महर्षि का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 अगस्त को पूरा हो रहा है। शीर्ष स्तर पर बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत ऐसा किया गया, जो आज से प्रभावी हो गया।

उनके अलावा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 15 नए सचिवों की नियुक्ति की गई है। शीर्ष स्तर पर बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत ऐसा किया गया, जो आज से प्रभावी हो गया। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी गाबा तत्काल प्रभाव से केन्द्रीय गृह मंत्रालय में बतौर ओएसडी काम करेंगे।

इसमें कहा गया है कि वह 31 अगस्त से गृह सचिव का प्रभार संभालेंगे। वह गृह मंत्रालय में संयुक्त और अवर सचिव के पदों पर काम कर चुके हैं। जहां उन्होंने नक्सल संभाग सहित अन्य विभाग संभाले हैं। दुर्गा शंकर मिश्रा शहरी विकास मंत्रालय में गाबा का स्थान लेंगे। फिलहाल वे मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर हैं।

संस्कृति सचिव एनके सिन्हा नए सूचना एवं प्रसारण सचिव होंगे। वे अजय मित्‍तल का स्थान लेंगे। मित्‍तल को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। दरअसल, विभाग के सचिव बीपी शर्मा इसी माह सेवानिवृत्‍त होने वाले हैं। वरिष्ठ नौकरशाह सुभाष सी गर्ग आर्थिक मामले विभाग में नए सचिव होंगे, यह पद शशिकांत दास की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हो गया है। गर्ग विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकी ढेर