• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan is the name of facing challenges
Last Updated :जयपुर , सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (16:24 IST)

चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान, राज्य का दिल भी बड़ा : मोदी

चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान, राज्य का दिल भी बड़ा : मोदी - Rajasthan is the name of facing challenges
Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान चुनौतियों से टकराने व नए अवसर बनाने का नाम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से देश के इस सबसे बड़े राज्‍य के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है। मोदी यहां वैश्विक निवेश सम्मेलन 'राइजिंग राजस्थान' (Rising Rajasthan) को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि राजस्थान, राइजिंग तो है ही, रिलाएबल भी है। राजस्थान रिसेप्टिव (ग्रहणशील) भी है और समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है। चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान, नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान।ALSO READ: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में बोले मोदी, भारत का विकास हर क्षेत्र में नजर आता है
 
मोदी ने राजस्थान में 1 वर्ष पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजस्थान के इस 'आर-फैक्टर' में अब एक और पहलू जुड़ चुका है। राजस्थान के लोगों ने यहां भारी बहुमत से भाजपा की 'रेस्पोंसिव' (जवाबदेह) और 'रिफार्मिस्ट' (सुधारवादी) सरकार बनाई है। बहुत ही कम समय में यहां भजनलालजी और उनकी पूरी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है।
 
मोदी ने भजनलाल की प्रशंसा की : उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन में राज्य सरकार अपना 1 वर्ष पूरा करने जा रही है। भजनलाल जिस कुशलता और प्रतिबद्धता के साथ राजस्थान के तेज़ विकास में जुटे हैं, वो प्रशंसनीय है। गरीब कल्याण हो, किसान कल्याण हो, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो, सड़क, बिजली, पानी के काम हों, राजस्थान में हर प्रकार के विकास, उससे जुड़े हुए सारे काम तेजी से हो रहे हैं।ALSO READ: नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में मोदी सरकार, राहुल गांधी बोले- 1500 से ज्यादा के कपड़ों पर GST 12% से 18% करेगी
 
मोदी ने कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार को नियंत्रण करने में जो तत्परता यहां सरकार दिखा रही है, उससे नागरिकों और निवेशकों में नया उत्साह आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के पास प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है। राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क, एक समृद्ध विरासत, एक बहुत बड़ा क्षेत्रफल और बहुत ही समर्थ युवा शक्ति भी है यानी रोड से लेकर रेलवे तक, आतिथ्य सतकार से लेकर हाथों की कलाकारी तक, खेत से लेकर किले तक राजस्थान के पास बहुत कुछ है।
 
राजस्थान में सीखने का गुण : उन्होंने कहा कि राजस्थान का ये सामर्थ्य, राज्य को निवेशक के लिए बहुत ही 'आकर्षक गंतव्य' बनाता है। मोदी ने कहा कि राजस्थान की एक और विशेषता है। राजस्थान में सीखने का गुण है, अपना सामर्थ्य बढ़ाने का गुण है और इसीलिए तो अब यहां रेतीले धोरों में भी पेड़, फलों से लद रहे हैं, जैतून और जेट्रोपा की खेती का काम बढ़ रहा है।ALSO READ: PM मोदी बोले- तारीख पे तारीख के दिन खत्म, नए कानूनों से त्वरित न्याय संभव
 
क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान, भारत का सबसे बड़ा राज्य : उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान, भारत का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है। मोदी ने कहा कि यहां के लोगों का परिश्रम, उनकी ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छाशक्ति, राष्ट्र प्रथम को सर्वोपरि रखने की भावना, देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा, ये आपको राजस्थान की रज-रज में, कण-कण में दिखाई देती है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता, ना देश का विकास था औऱ ना ही देश की विरासत। इसका बहुत बड़ा राजस्थान नुकसान उठा चुका हैॉ लेकिन आज हमारी सरकार विकास भी, विरासत भी इस मंत्र पर चल रही है। और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को हो रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बहुसंख्यकों के हिसाब से ही चलेगा देश, हाईकोर्ट जज की टिप्पणी से मचा बवाल