• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's speech at the Rising Rajasthan Investment Summit
Last Updated :जयपुर , सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (15:09 IST)

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में बोले मोदी, भारत का विकास हर क्षेत्र में नजर आता है

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में बोले मोदी, भारत का विकास हर क्षेत्र में नजर आता है - Narendra Modi's speech at the Rising Rajasthan Investment Summit
Modi In Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है तथा आज दुनिया का हर 'विशेषज्ञ व निवेशक' भारत को लेकर उत्साहित है। मोदी यहां 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' (Rising Rajasthan Investment Summit) के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
 
हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित : उन्होंने कहा कि आज दुनिया का हर विशेषज्ञ, हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफार्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है। मोदी ने कहा कि आज दुनिया को एक ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है, जो बड़े से बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चलती रहे तथा उसमें रुकावट न आए। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत में व्यापक 'विनिर्माण आधार' का होना बहुत जरूरी है।ALSO READ: नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में मोदी सरकार, राहुल गांधी बोले- 1500 से ज्यादा के कपड़ों पर GST 12% से 18% करेगी
 
हमारी सरकार 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र पर चल रही : प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों भारत में 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। बीते 10 वर्षों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था का आकार करीब दोगुना किया है। 10 साल में भारत का निर्यात भी करीब दोगुना हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में लोकतंत्र इतना फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक होते हुए मानवता का कल्याण भारत के दर्शन का मूल है। भारत की जनता अपने लोकतांत्रिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट दे रही है। युवा शक्ति इसे आगे बढ़ा रही है।
 
भारत दुनिया का सबसे युवा देश : मोदी ने कहा कि आने वाले अनेक साल तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पूल होने के साथ ही सबसे बड़ा 'कौशलयुक्त' युवा वर्ग होगा। इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है।ALSO READ: पोप फ्रांसिस करेंगे भारत का दौरा, PM मोदी दे चुके हैं न्‍योता
 
उन्होंने कहा कि भारत ने दिखाया है कि कैसे डिजिटल प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण (डेमोक्रेटाइजेशन), हर क्षेत्र और हर वर्ग को फायदा पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया को 'डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी व डेटा' की असली ताकत दिखा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विकास के साथ-साथ विरासत के मंत्र पर काम कर रही है और इसका राजस्थान को भरपूर लाभ मिल रहा है।
 
उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न तो देश का विकास था और न ही इसकी विरासत थी। उन्होंने कहा कि इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है। लेकिन आज सरकार 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र पर चल रही है। इसका लाभ राजस्थान को हो रहा है।
 
मोदी ने कहा कि राजस्थान 'राइजिंग' तो है ही, 'रिलायेबल' भी है। राजस्थान 'रिसेप्टिव' भी है और समय के साथ खुद को 'रिफाइन' करना भी जानता है। राजस्थान के 'आर' फैक्टर में एक और पहलू जुड़ चुका है। लोगों ने भारी बहुमत से यहां भाजपा की 'रेस्पॉन्सिव' सरकार बनाई है। बहुत ही कम समय में मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है। वे जिस कुशलता और प्रतिबद्धता के साथ राजस्थान के विकास में जुटे हैं, वह प्रशंसनीय है।ALSO READ: PM मोदी बोले- तारीख पे तारीख के दिन खत्म, नए कानूनों से त्वरित न्याय संभव
 
उन्होंने कहा कि यहां युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो रहा है, सड़क और बिजली के क्षेत्र में काम हो रहा है, राजस्थान में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। मोदी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने अपराध व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में जो तत्परता दिखाई है, उससे निवेशकों और लोगों में विश्वास आया है।
 
राज्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है जिसमें विशाल भू-भाग और एक मजबूत, कुशल युवा कार्यबल शामिल है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सड़क से लेकर रेलवे तक आधुनिक कनेक्टिविटी नेटवर्क है और आतिथ्य से लेकर हस्तशिल्प क्षेत्र फल-फूल रहे हैं। ये सभी खूबियां राजस्थान को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाती हैं।
 
कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अनेक मंत्री, देश-दुनिया के प्रमुख उद्योगपति व निवेशक शामिल हुए। सम्मेलन 3 दिन चलेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
2024 अब तक का सबसे गर्म साल, 1901 के बाद नवंबर सबसे गर्म