अदाणी मामले पर विपक्षी दलों का संसद परिसर में प्रदर्शन, मोदी के खिलाफ लगाए नारे
Adani issue: विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (India) के कई घटक दलों के सांसदों ने अदाणी समूह से जुड़े मुद्दे को लेकर सोमवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस, द्रमुक, शिवसेना (Ubatha), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कुछ अन्य दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के (Narendra Modi) खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही तय किए जाने की मांग की।
ALSO READ: पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के सर्विस सेंटर पर तोड़फोड़, पोते से मारपीट
खरगे भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विपक्षी सदस्यों ने 'मोदी अदाणी एक हैं' के नारे लगाए। कई विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का मुखौटा पहन रखा था। तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी इस विरोध प्रदर्शन से दूर रहीं।
ALSO READ: लोकसभा ने दी Waqf समिति का कार्यकाल बजट सत्र तक बढ़ाने को मंजूरी
'इंडिया' गठबंधन बिखर गया : भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि 'इंडिया' गठबंधन बिखर गया है। हालांकि सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव का कहना है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है। रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अदाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। अदाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta