• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 40 Delhi schools that received bomb threats
Last Updated : सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (10:18 IST)

Bomb Threats School: दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कई स्कूल हुए बंद, बच्चे घर लौटे

Bomb Threats School: दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कई स्कूल हुए बंद, बच्चे घर लौटे - 40 Delhi schools that received bomb threats
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को मिली धमकी के बाद लोग दहशत में हैं। अज्ञात बदमाशों ने दिल्ली के 40 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी के बाद कई स्कूल बंद हो गए हैं तो वहीं बच्चों को घर भेजा गया है। दिल्ली के जिन बड़े स्कूलों समेत 40 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमे डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल शामिल हैं। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है। कई स्कूल बंद हो गए हैं। बम की धमकी के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस जानकारी दी गई है।

40 स्कूलों को मिली धमकी : दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसमें डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूल शामिल हैं।

ईमेल कर मांगे पैसे : दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज 40 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल में लिखा है कि मैंने इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।

पहले भी मिल चुकी है स्कूलों को धमकियां : बीती 29 नवंबर को रोहिणी में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इससे एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट हुआ था। जिसमें एक शख्स घायल हो गया। राजधानी में लगातार इसी तरह की धमकियां मिल रही है।
Edited By: Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
रुपया शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की गिरावट के साथ 84.73 प्रति डॉलर पर