• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi School Bomb Threat
Last Updated : सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (08:28 IST)

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजा

delhi crime
File photo
देशभर में धमकियां देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले एयर लाइंस और अब स्कूलों में बम की धमकी मिली है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की धमकी की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कुछ स्कूलों में बम होने की खबर मिली है। इन स्कूलों में डीपीएस आरकेपुरम और जीडी गोयनका शामिल है। यह जानकारी मिलने के बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेजा।

साथ ही बम की खबर मिलने के बाद स्कूलों ने फायर और पुलिस विभाग को इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 7 बजे ये खबर मिली है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी ऐसे मामले कई बार सामने आए हैं। इससे पहले 2 फरवरी 2024 को भी डीपीएस आरकेपुरम के प्रिंसिपल को एक मेल के जरिए स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी। इसके बाद मई में भी कई स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर की मेल आईडी पर धमकी भरा मेल किया गया था।

अब तक मिली धमकियां : बता दें कि हाल के महीनों में, कई भारतीय एयरलाइनों, होटलों, ट्रेन स्टेशनों को बम की धमकियां मिली हैं, जो सभी झूठी साबित हुई हैं। संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि एयरलाइनों को मिलने वाली झूठी धमकियों की संख्या 2023 में 122 से बढ़कर 2024 में 994 हो गई है, जो 714.7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

अकेले अक्टूबर में एयरलाइनों को 666 बम धमकियों वाली कॉल मिलीं, जो इस साल सबसे ज़्यादा है, इसके बाद जून में 122 धमकियां मिलीं। इसके विपरीत, सितंबर और अक्टूबर 2023 में केवल 15 धमकियों वाली कॉल दर्ज की गईं, जो पिछले साल सबसे ज़्यादा थीं।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Updates: दिल्ली से लेकर यूपी तक चलेगी शीतलहर, अब बदलेगा मौसम का मिजाज