WPL Auction: 15 दिसंबर को मिनी नीलामी में 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी
Women Premier League : महिला प्रीमियर लीग (WPL) की 15 दिसंबर को यहां होने वाली मिनी नीलामी में 19 स्थान के लिए 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी जिनमें 91 भारतीय, 29 विदेशी और एसोसिएट देशों की तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
नीलामी के लिए कुल 82 अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हों) भारतीय खिलाड़ियों और आठ अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है।
गुजरात जायंट्स (Gujarat Titans) 4.4 करोड़ रूपए की सबसे बड़ी राशि के साथ इस प्रक्रिया में उतरेगी। उन्हें मिनी नीलामी से दो विदेशी खिलाड़ियों सहित चार खिलाड़ियों की जरूरत है।
यूपी वारियर्स (UP Warriors) को एक विदेशी खिलाड़ी सहित तीन स्थान भरने की जरूरत है जबकि अन्य तीन टीम मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 4-4 खिलाड़ियों को लेना होगा। (भाषा)