रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Delhi Capitals emerges victorious against Royal Challengers Bangalore in a sea saw battle
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 11 मार्च 2024 (12:38 IST)

1 रन से हारी बैंगलोर, दिल्ली ने पक्का किया प्लेऑफ का टिकट (Video)

दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को एक रन से हराया

1 रन से हारी बैंगलोर, दिल्ली ने पक्का किया प्लेऑफ का टिकट (Video) - Delhi Capitals emerges victorious against Royal Challengers Bangalore in a sea saw battle
जेमिमा रॉड्रिग्स की 58 रनों की अर्धशतकीय पारी और ऐलिस कैप्सी के 48 रनों की पारी और उसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी तथा खिलाड़ियों के अंतिम ओवर में शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आज WIPL विमेंस प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से हरा दिया है।

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में उसने कप्तान स्मृति मंधाना पांच रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सोफी मोलिन्यू और एलिस पेरी ने पारी को संभाला। सोफी मोलिन्यू 33 रन बनाकर आउट हुई। एलिस पेरी ने 32 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। सोफी डिवाइन 35 रन बनाकर आउट हुई। जॉर्जिया वेयरहम 12रन बनाकर आउट हुई। ऋचा घोष की 29 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से खेली गई 51 रन पारी के बावजूद आखिरी गेंद पर रन ऑउट होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन ही बना सकी।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऐलिस कैप्सी, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी और मैरिजेन कप्प ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया है।अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। कप्तान मेग लानिंग और शेफाली वर्मा दिल्ली की अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट लिये 54 रन जोड़े। आशा सोभना ने शेफाली वर्मा 23 रन को आउट कर बेंगलुरु को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आठवें ओवर में मेग लानिंग 29 रन आउट होकर पवेलियन लौट गई। उन्हें श्रेयंका ने पगबाधा आउट किया। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 36 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये। जेमिमा को 18वें ओवर में श्रेयंका ने बोल्ड आउट किया। ऐलिस कैप्सी ने 32 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। जेस जॉनसन एक रन बनाकर आउट हुई। मैरिजेन कप्प 12 रन और राधा यादव एक रन बनाकर नाबाद रही। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया।रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु की ओर से श्रेयंका पाटिल ने चार विकेट लिये आशा सोभना को एक विकेट मिला।(एजेंसी)

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग के 17वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

दिल्ली कैपिटल्स महिला बल्लेबाजी...

बल्लेबाज..........................................................रन
मेग लानिंग पगबाधा श्रेयंका...................................29
शेफाली वर्मा कैच मोलिन्यू बोल्ड आशा....................23
जेमिमा रॉड्रिग्स बोल्ड श्रेयंका.................................58
ऐलिस कैप्सी बोल्ड श्रेयंका....................................48
मैरिजेन कप्प नाबाद............................................12
जेस जॉनसन स्टंप ऋचा बोल्ड श्रेयंका....................01
राधा यादव नाबाद..............................................01
अतिरिक्त..................................................9 रन

कुल 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन

विकेट पतन: 1-54, 2-60, 3-157, 4-176, 5-179

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला गेंदबाजी..

गेंदबाज...............................ओवर...मेडन...रन...विकेट
रेणुका सिंह.............................3.......0.....21......0
श्रद्दा पोखरकर.........................3........0.....26.....0
सोफी मोलिन्यू.........................4........0......45.....0
सोभना आशा...........................4........0......29.....1
श्रेयंका पाटिल..........................4........0......26.....4
जॉर्जिया वेयरहम.......................2........0......23.....0

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला बल्लेबाजी...

बल्लेबाज.............................................................रन
स्मृति मंधाना पगबाधा कैप्सी.....................................05
सोफी मोलिन्यू कैच जेमिमा बोल्ड अरुंधति...................33
एलिस पेरी रन आउट (शिखा/तानिया).......................49
सोफी डिवाइन कैच अरुंधति बोल्ड कप्प......................26
ऋचा घोष रन आउट (शफ़ाली/जॉनासन)...................51
जॉर्जिया वेयरहम कैच राधा बोल्ड शिखा......................12
दिशा कसाट रन आउट (अरुंधति/जॉनासन)................00
श्रेयंका पाटिल नाबाद..............................................00
अतिरिक्त ....................................................4 रन

कुल 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन

विकेट पतन: 1-9, 2-89, 3-93, 4-142, 5-165, 6-172, 7-180

दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी...
गेंदबाज...............................ओवर...मेडन...रन...विकेट
मैरिजेन कप्प..........................4.........0.....30......1
ऐलिस कैप्सी..........................1.........0......5.......1
शिखा पांडे.............................4.........0.....34......1
जेस जॉनसन..........................3.........0.....39......0
राधा यादव.............................4........0......36......0
अरुंधति रेड्डी............................3........0......24......1
टिटास साधु.............................1.........0......12.....0
ये भी पढ़ें
ओलंपिक मेडल जीतने वाले यह दोनों पहलवान नेशनल ट्रायल्स हारे, नहीं जाएंगे पेरिस