गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Royal Challengers Bangalore books a place in Final by Defeating Mumbai Indians in WIPL Eliminator
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 18 मार्च 2024 (15:58 IST)

5 रनों से मुंबई को हराकर बैंगलोर पहुंची WIPL के फाइनल में

बेंगलुरु पांच रन से मुंबई को हराकर पहुंचा फाइनल में

5 रनों से मुंबई को हराकर बैंगलोर पहुंची WIPL के फाइनल में - Royal Challengers Bangalore books a place in Final by Defeating Mumbai Indians in WIPL Eliminator
एलिस पेरी की 66 रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच रनों से हरा दिया है। इसी के साथ रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु डब्ल्यूपीएल के फाइनल में पहुंच गई है।

136 रनों के पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 27रन जोड़े। हेली मैथ्यूज 15 रन बनाकर आउट हुई। उसके बाद सातवें ओवर में पेरी ने यास्तिका भाटिया को 19 रन पर बोल्ड कर दिया। नेट साइवर-ब्रेंट 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली।

जीत के करीब संजीवन सजना एक रन, पूजा वस्त्रकर चार रन बनाकर आउट हुई। एमेलिया कर 27 रन पर नाबाद रही और अमनजोत कौर एक रन पर नाबाद रही। मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 130 रन ही बना सकी और आखिरी ओवरों में जीता हुआ मैच पांच रन से हार गई। एक बार फिर बेंगलुरु की जीत में एलिस पेरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिये। एलिस पेरी, सोफी मोलिन्यू, जॉर्जिया वेयरहम और सोभना आशा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले एलिस पेरी की 66 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया था।