शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Sumitra Mahajan's son's service centre vandalised in Indore
Last Modified: इंदौर , शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (20:44 IST)

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के सर्विस सेंटर पर तोड़फोड़, पोते से मारपीट

Sumitra Mahajan
Indore News : आजाद नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक सर्विस सेंटर में बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। यह घटना पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के सर्विस सेंटर पर हुई। पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसमें करोसिया परिवार के कुछ युवकों ने सर्विस सेंटर में तोड़फोड़ की। हंगामे के दौरान महाजन के पोते सिद्धार्थ के साथ हाथापाई भी की गई। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है। प्रताप करोसिया के रिश्‍तेदार सौरभ करोसिया की स्वराज माजदा गाड़ी सर्विस सेंटर पर आई थी।    
मीडिया खबरों के मुताबिक इंदौर में शुक्रवार देर शाम पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। हंगामा और तोड़फोड़ का आरोप दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री प्रताप करोसिया के भतीजे पर लगा है। हंगामे के दौरान महाजन के पोते सिद्धार्थ के साथ हाथापाई भी की गई। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है।
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने शोरूम मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हंगामा नेमावर रोड स्थित मिड्रवेस ऑटोमोबाइल पर हुआ। यहां वाहनों का सर्विस सेंटर भी है। मैनेजर भूषण दीक्षित के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम सात से सवा सात बजे के बीच की है। शोरूम कर्मचारियों के अनुसार प्रताप करोसिया के रिश्‍तेदार सौरभ करोसिया की स्वराज माजदा गाड़ी सर्विस सेंटर पर आई थी।