शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rainy and snowy season begins
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (08:56 IST)

Weather Update: कश्मीर से हिमाचल तक पहाड़ों पर बर्फबारी, कहां गिर रहा है पानी?

Kashmir Snowfall
नई दिल्ली/ लखनऊ। मानसून तो बिदा हो गया है लेकिन जाते-जाते भी वह देश के कई भागों को तरबतर ही नहीं कर रहा है बल्कि कुछेक राज्यों में भारी वर्षा का दौर भी जारी है। उत्तरप्रदेश में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश से वर्षा और बाढ़जनित हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर कश्मीर से हिमाचल तक पहाड़ों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है।
 
यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में : उत्तरप्रदेश में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण 18 जिलों के 1370 गांवों में बाढ़ की स्थिति है। इनमें बलरामपुर के सबसे ज्यादा 287 गांव शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धार्थनगर में 129, गोरखपुर में 120, श्रावस्ती में 114, गोंडा में 110, बहराइच में 102, लखीमपुर खीरी में 86 और बाराबंकी में 82 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में वर्षा और बाढ़जनित हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई।
 
गंगा नदी बदायूं (कचलाब्रिज) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा शारदा नदी लखीमपुर खीरी (पलियाकलां एवं शारदानगर) में, सरयू बबई नदी बहराइच (गायघाट) में, घाघरा नदी बाराबंकी (एल्गिन ब्रिज), अयोध्या और बलिया (तुर्तीपार) में, राप्ती नदी श्रावस्ती (भिनगा) बलरामपुर, सिद्धार्थनगर (बांसी) और गोरखपुर (बर्डघाट) में, बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर (ककरही) में, रोहिन नदी महराजगंज (त्रिमोहिनीघाट) में तथा कुआनो नदी गोंडा (चन्द्रदीपघाट) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

 
दिल्ली में हल्की बारिश के आसार : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पारा चढ़ने के साथ अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान में बादल छाएरहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है।
 
पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी इलाकों पर ट्रफ के रूप में चल रहा है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। सिस्टम से एक ट्रफ रेखा तमिलनाडु के ऊपर से पूर्वोत्तर राजस्थान तक फैली हुई है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। मध्यभारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई और कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई।
 
स्काईमेट के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई।
 
कराईकल और आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश हुई। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में छिटपुट हल्की बारिश देखी गई।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में छिटपुट बारिश देखी जा सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
NASA के डार्ट मिशन को मिली अहम सफलता, क्षुद्रग्रह अंतरिक्ष यान की टक्कर से दूसरी कक्षा में गया