• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain wreaks havoc in UP, 27 killed so far
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (08:41 IST)

UP में बारिश से तबाही, अब तक 27 की मौत, कई हजार बीघा फसल बर्बाद, CM योगी एक्शन में

Rain
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बारिश कहर बन रही है। यहां पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जो यूपी के लिए आफत बन गर्इ है। पिछले 24 घंटे में बारिश की वजह से हुए अलग अलग हादसों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई हजार बीघा फसल बर्बाद हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 25 जिलों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उधर प्रदेशभर में हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए है। उन्होंने एडवाइजरी जारी की है। अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव के साथ ही तुरंत सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।

हादसों में लोगों की मौत : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैनपुरी में लगातार हो रही बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से एक 58 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई। बाराबंकी में बारिश की वजह से गिरे पेड़ की चपेट में आने से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। अलीगढ़ में भारी बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिसके चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान लालाराम की मौत हो गई। बदायूं में भी दीवार गिरने से एक अधेड़ रघुनाथ की मौत हो गई। बुलंदशहर में मकान गिरने से एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार बच्चों समेत 14 लोग घायल हो गए।

पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में बिजली व दीवार गिरने से एक बच्चे समेत चार लोगों की जान चली गई। उन्नाव में अलग-अलग घटनाओं में घर गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कानपुर देहात में दो व इटावा और औरैया में एक-एक की जान चली गई। इसके अलावा दूसरे शहरों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सीतापुर में लोग नाव का सहारा ले रहे हैं। अलीगढ के अस्पताल में पानी घुस गया है। कई नदिया ऊफान पर हैं।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर