बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 terrorists killed in encounter in Jammu and Kashmir's Anantnag district
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (08:52 IST)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर - 2 terrorists killed in encounter in Jammu and Kashmir's Anantnag district
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई मुठभेड़ में सोमवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले के तांगपावा इलाके में रविवार रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सोमवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों एवं उनके संगठन की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
Edited By Navin Rangiyal (भाषा) 
फाइल फोटो 
ये भी पढ़ें
नाइजीरिया में नाव पलटी, 76 की लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी