गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 jawans injured in Anantnag encounter, 2 laborers injured in terrorist attack in Shopian
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जून 2022 (01:17 IST)

अनंतनाग मुठभेड़ में 3 जवान जख्‍मी, शोपियां में आतंकी हमले में 2 मजदूर घायल

अनंतनाग मुठभेड़ में 3 जवान जख्‍मी, शोपियां में आतंकी हमले में 2 मजदूर घायल - 3 jawans injured in Anantnag encounter, 2 laborers injured in terrorist attack in Shopian
जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक और 3 जवान जख्‍मी हो गए। वहीं दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में भी आतंकियों ने गैर कश्मीर मजदूरों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 2 मजदूर घायल हो गए।

खबरों के अनुसार, अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान हुए सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत 92 बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। यह बीते 24 घंटे के अंदर गैर-कश्मीरियों पर तीसरा हमला है।

वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने शोपियां के अगलर जैनापोरा में मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले में 2 मजदूर घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार सुबह कुलगाम जिले में ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हत्या की और फिर 12 घंटे के भीतर देर रात बडगाम जिले में 2 गैर कश्मीरियों पर हमला किया। इसमें एक की मौत हो गई। हालांकि आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है।

चुनकर की जा रही हत्याओं के बाद कश्मीरी पंडित कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की बढ़ती मांग के बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि कर्मियों को घाटी से बाहर नहीं भेजा जाएगा बल्कि उनका सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
World Environment Day : प्रकृति में छुपा है सृजन का सुख