गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. October rains set record in Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (17:37 IST)

दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में हुई बारिश 16 साल में दूसरा सर्वोच्च रिकॉर्ड

दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में हुई बारिश 16 साल में दूसरा सर्वोच्च रिकॉर्ड - October rains set record in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 वर्षों में दूसरा सर्वोच्च रिकॉर्ड है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) की करीब 3 गुना है।
 
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है। शहर में 2020, 2018 और 2017 में अक्टूबर के महीने में बारिश नहीं हुई थी और 2019 में इस महीने 47.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। पिछले 3 दिनों में हुई बारिश 3 हफ्तों में दूसरी सर्वाधिक लंबी बारिश है।
 
चक्रवातीय परिसंचरण और हवा के कम दबाव के क्षेत्र के एक-दूसरे के प्रभाव में आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मानसून की अंतिम बारिश 21 सितंबर से 24 सितंबर तक हुई थी। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में हो रही मौजूदा बारिश मानसून की बारिश नहीं है। शहर में मानसून की वार्षिक बारिश 653.6 मिमी की तुलना में 516.9 हुई थी। पश्चिमी विक्षोभ और पुरवइया पवन के एक-दूसरे के प्रभाव में आने के कारण लगातार हो रही बारिश से इस वर्ष अब तक 790 मिमी बारिश हो चुकी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में नहीं चला सकेंगे पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटाने से किया इंकार