Weather Update: तमिलनाडु और केरल में हुई बारिश, राजस्थान और गुजरात में तापमान गिरा
नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मध्यप्रदेश और दक्षिणपूर्व उत्तरप्रदेश होते हुए बिहार तक जा रही है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में है। कोमोरिन क्षेत्र और आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 25 फरवरी की शाम तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच जाएगा।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी और एक-दो स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई। उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और गंगीय पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश देखी गई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों और गुजरात में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है।
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में 25 और 26 फरवरी को कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब के उत्तरी हिस्सों, उत्तरी हरियाणा, उत्तर पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है। दक्षिण तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।