गुरुवार, 15 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Raid at retired engineer's house
Last Modified: भुवनेश्वर , सोमवार, 12 अगस्त 2024 (17:09 IST)

Odisha : सेवानिवृत्त इंजीनियर के यहां छापेमारी में मिले 10 फ्लैट, 1.5 किलो सोना व करोड़ों रुपए नकद

Odisha : सेवानिवृत्त इंजीनियर के यहां छापेमारी में मिले 10 फ्लैट, 1.5 किलो सोना व करोड़ों रुपए नकद - Raid at retired engineer's house
Raid at retired engineer's house : ओडिशा के सतर्कता विभाग ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर तारा प्रसाद मिश्रा के परिसरों पर छापेमारी कर 1.5 किलो सोना, 2.70 करोड़ रुपए की नकदी, महंगी कारें और 10 आलीशन फ्लैट समेत करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता टीम ने 12 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 16 सहायक उपनिरीक्षक और अन्य कर्मचारी के साथ भुवनेश्वर, कटक और झारसुगुड़ा में 9 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी में प्रमुख स्थानों पर 10 फ्लैट, 7 भूखंड, 2.7 करोड़ रुपए से अधिक की बैंक में जमा राशि, 1.5 किलोग्राम सोना और 6 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई।
इसके अतिरिक्त अधिकारियों को 13 लाख रुपए कीमत की रोलेक्स समेत विभिन्न ब्रांड की महंगी घड़ियां, महंगी कार (मर्सिडीज बेंज और कीया सेल्टोस) और इंजीनियर की बेटी की मेडिकल शिक्षा पर खर्च किए गए 80 लाख रुपयों का रिकॉर्ड भी मिला।
जांच में अमेरिका, थाईलैंड, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, मैक्सिको, मलेशिया और सिंगापुर की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गईं। छापेमारी जारी है। इसके साथ ही शेयरों तथा म्यूचुअल फंड में अतिरिक्त जमा राशि तथा निवेश की गई राशि का आकलन किया जा रहा है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
इजराइल-अमेरिका तनाव के बीच ईरान के उपराष्ट्रपति का इस्तीफा, बोले- मुझे शर्म आ रही है