बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi with porters on anand vihar railway station
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (12:45 IST)

कुली बने राहुल गांधी, सिर पर उठाया सामान, समस्याएं भी सुनी

rahul gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान राहुल गांधी कुलियों की लाल कमीज पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी दिखे। इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं।
 
कांग्रेस ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर गांधी की कुलियों से बातचीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मिले।
 
हाल में एक वीडियो काफी प्रसारित हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। आज, राहुलजी उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी।
 
गांधी मिस्त्रियों से लेकर छात्रों तक, समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं। उनका कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की उनकी भारत जोड़ो यात्रा इस तरह की बातचीत के माध्यम से जारी रहेगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भारतीय वीजा एजेंसी ने हटाया निलंबन नोटिस, कनाडा को राहत