• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India suspends visa facility for canada citizens
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (12:03 IST)

भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित

india canada stand off
India Canada standoff : भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी। 
 
सरकार ने आदेश जारी कर आगामी आदेश तक वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया है। इस फैसले से कनाडा के नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक लग गई।
 
कनाडा में वीजा केंद्रों का संचालन करने वाली BLS इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। वेबसाइट पर कहा गया है कि ऑपरेशनल कारणों से भारत की वीजा सेवाएं 21 सितंबर से अगली सूचना तक बंद रहेगी। हालांकि सरकार ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

खालिस्तानी निज्जर की हत्या पर कनाडाई पीएम के बयान के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर नजर आ रहा है। इस बीच कनाडा में एक और गैंगस्टर सुखविंदर सुक्खा की हत्या कर दी गई। लौरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
 
इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा था कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर जाने का विचार करने वालों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है।
 
एडवाइजरी में कहा गया था कि हाल ही में, धमकियों के जरिये विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को निशाना बनाया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं। इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं।
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
चंद्रयान-3 की सफलता पर राजनाथ बोले, संस्कृति और विज्ञान एक दूसरे के पूरक