शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi will fill the nomination from Wayanad Lok Sabha seat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (09:38 IST)

राहुल गांधी गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से भरेंगे नामांकन

राहुल गांधी गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से भरेंगे नामांकन - Rahul Gandhi will fill the nomination from Wayanad Lok Sabha seat
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वे दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गांधी बुधवार शाम यहां पहुंचेंगे और चार अप्रैल को वायनाड सीट के लिए पर्चा दाखिल करेंगे।

कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, इंडियन मुस्लिम लीग के नेता कुंहालीकुट्टु और पार्टी के केरल प्रदेश अध्यक्ष एम रामचंद्रन समेत कई वरिष्ठ नेता गांधी के नामांकन भरने के समय कोझिकोड और वायनाड जाएंगे।

गांधी अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव के वायनाड सीट से चुनावी जंग में उतरने की घोषणा का केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात समेत वाम दल के नेताओं ने कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि इससे यह संदेश जाता है कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के नहीं, बल्कि वाम दल के खिलाफ चुनाव मैदान में है।

इस बीच गांधी के लिए 'नरम रुख' अख्तियार करने के कारण माकपा महासचिव सीताराम येचुरी पार्टी के अंदर अकेले नजर आ रहे हैं। येचुरी का कहना है कि वाम दल को चुनाव के समय किसी तरह के विवाद में पड़ने की बजाय समान विचारधारा वाले दलों से तालमेल करना चाहिए और भाजपा को हराना ही फिलहाल एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होने जा रहा है। मतों की गिनती 23 मई को होगी।
ये भी पढ़ें
आज जारी होगा कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र, राहुल पहले ही कर चुके हैं यह बड़ा वादा