शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, vaccination, vaccine
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (19:44 IST)

राहुल गांधी ने ली टीके की पहली खुराक, दो दिन नहीं आए संसद

राहुल गांधी ने ली टीके की पहली खुराक, दो दिन नहीं आए संसद - Rahul Gandhi, vaccination, vaccine
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अप्रैल में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी। तीन महीने बाद आज उन्होंने कोरोना की पहली खुराक ली है। हालांकि, किस टीके की खुराक ली हैं उसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

राहुल गांधी ने बाजार में कोरोना टीका आने के करीब डेढ़ साल बाद गुरुवार को वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि राहुल गांधी ने गुरुवार को टीके की पहली खुराक ली थी और कल व आज वह संसद नहीं आए।

अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि भारत में लगाए जा रहे किस टीके की खुराक उन्होंने ली है।  बताया जा रहा है कि  कोरोना से संक्रमित होने के तीन महीने बाद राहुल गांधी ने टीका लगवाया है। राहुल गांधी ने 20 अप्रैल को ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में नहीं राहत, 9 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन