भाजपा और RSS सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं : राहुल गांधी
Rahul Gandhi targets BJP and RSS: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
उन्होंने बेंगलुरु में भारतीय युवा कांग्रेस के अधिवेशन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि मणिपुर और देश के कुछ अन्य हिस्सों में जो हो रहा है, उससे भाजपा एवं आरएससस के लोगों को कोई दर्द नहीं हो रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वे मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? ऐसा इसलिए है, क्योंकि मोदीजी को मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है। वे जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है। सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे। इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता।
उनका यह भी कहना था कि भाजपा-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है, वहीं भाजपा-आरएसएस चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो।
राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा कि आपके दिल में देशप्रेम है। जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है। आप उदास हो जाते हैं। मगर भाजपा-आरएसएस के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांट रहे हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta